Jagatpuri Development: जगतपुरी मंडल में विकास को नई रफ्तार, विधायक डॉ. अनिल गोयल ने सीवर और पेयजल परियोजनाओं का किया शुभारंभ
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए विधायक डॉ. अनिल गोयल ने जगतपुरी मंडल में तीन प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं के तहत क्षेत्र में सीवर लाइन और पीने के पानी की नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी देखने को मिली और विकास कार्यों को लेकर उत्साह का माहौल रहा।
विधायक डॉ. अनिल गोयल ने नारियल फोड़कर H ब्लॉक (दीपक नर्सिंग होम के पास, गली नंबर 15), F ब्लॉक (गली नंबर 11) और B ब्लॉक (गली नंबर 6) में कार्यों की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल और बेहतर सीवर व्यवस्था किसी भी क्षेत्र के विकास की बुनियाद होती है और इन मूलभूत जरूरतों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। डॉ. गोयल ने कहा कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से क्षेत्र के नागरिकों को जलभराव, गंदगी और दूषित पानी जैसी समस्याओं से स्थायी समाधान मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता का सहयोग और विश्वास ही उन्हें निरंतर विकास कार्य करने की प्रेरणा देता है और आने वाले समय में भी कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड और गली तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय निगम पार्षद श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और मंडल अध्यक्ष श्री सुरजीत कपूर विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा मंडल के सभी पदाधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, विभिन्न आरडब्ल्यूए के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। लोगों ने विकास कार्यों की शुरुआत पर विधायक डॉ. अनिल गोयल का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में जीवन स्तर बेहतर होगा।



