Churu Fighter Jet Crash: जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश से राजस्थान के चूरू में दहशत, दो की मौत, खेतों में मलबा बिखरा
राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया जब भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भयावह हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक पायलट भी शामिल बताया जा रहा है। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई।
दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर ग्रामीणों ने देखा कि आसमान में एक लड़ाकू विमान काफी निचाई पर उड़ रहा है। चश्मदीद प्रेम सिंह के अनुसार, विमान में अचानक तकनीकी खराबी के कारण संतुलन बिगड़ा और वह तेजी से नीचे गिरते हुए खेतों में जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान के परखच्चे उड़ गए और आसपास के खेतों में आग लग गई। घटनास्थल से दूर-दूर तक मलबा बिखरा देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना के बाद शवों के कई टुकड़े घटनास्थल पर पड़े मिले, जिससे यह हादसा और भी दिल दहला देने वाला बन गया।
मौके पर पहुंचे राजलदेसर थाने की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र को घेर लिया और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने क्षतिग्रस्त मलबे की छानबीन शुरू कर दी है और विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश भी जारी है, ताकि हादसे के सही कारण का पता लगाया जा सके। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में एक ही पायलट था या उसके साथ कोई सह-पायलट भी सवार था।
हादसे की सूचना जैसे ही फैली, आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, वायुसेना की तकनीकी टीम भी घटना की जांच के लिए पहुंच चुकी है। सूत्रों के अनुसार, यह फाइटर जेट एक प्रशिक्षण उड़ान पर था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह हादसा हुआ।