Jaipur Accident: जयपुर हादसे का कहर — तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और लोगों को रौंदा, 19 की मौत
जयपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया। नशे में धुत एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार में पहले एक बाइक सवार को रौंदा और फिर सड़क पर मौजूद लोगों और वाहनों को कुचलता चला गया। यह भयावह मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें साफ दिख रहा है कि डंपर अनियंत्रित होकर लगातार लोगों को टक्कर मार रहा था। कुछ ही सेकंडों में सड़क पर अफरातफरी मच गई और कई लोगों की जान चली गई। पुलिस के अनुसार हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को तत्काल कांवटिया अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर कार समेत कई वाहनों को रौंद दिया। सड़क पर मलबा और टूटी हुई गाड़ियों का ढेर लग गया था। कई शव डंपर के नीचे फंस गए थे, जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोग, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। ट्रॉमा सेंटर और अस्पतालों के बाहर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कई परिजन एक-दूसरे को संभालते हुए अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को मौके पर भेजा।
उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी बीएल यादव ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और कुछ को कांवटिया अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के सही कारणों की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरनाक परिणामों की याद दिलाता है।



