Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाJhabua Accident: झाबुआ हादसा: शादी से लौट रहे दो परिवारों पर टूटा...

Jhabua Accident: झाबुआ हादसा: शादी से लौट रहे दो परिवारों पर टूटा कहर, ट्राले के नीचे दबकर 9 की मौत, 2 घायल

Jhabua Accident: झाबुआ हादसा: शादी से लौट रहे दो परिवारों पर टूटा कहर, ट्राले के नीचे दबकर 9 की मौत, 2 घायल

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। थांदला-मेघनगर मार्ग पर संजेली रेलवे फाटक के पास एक भारी ट्राला मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया, जिसमें सवार 11 लोगों में से 9 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में चार बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

यह हादसा गुरुवार तड़के करीब 2 बजे उस वक्त हुआ, जब दो परिवार शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। बताया गया कि कार भावपुरा ग्राम से आ रही थी और शिवगढ़ महुड़ा की ओर जा रही थी। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास एक मोड़ पर तेज रफ्तार ट्राले का संतुलन बिगड़ गया और वह गुजरात नंबर (GJ 09 BL 5956) की ईको कार पर सीधा पलट गया। भारी ट्राले के नीचे दबने से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

मौके पर मची चीख-पुकार
हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर ही सभी 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। केवल एक महिला और एक बच्ची को घायल अवस्था में जीवित निकाला जा सका, जिन्हें तुरंत थांदला और मेघनगर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:

मुकेश पिता गोपाल खपेड़ (40 वर्ष)

सावली पति मुकेश खपेड़ (35 वर्ष)

विनोद पिता मुकेश खपेड़ (16 वर्ष)

पायल पिता मुकेश खपेड़ (12 वर्ष)

मढ़ी पति भारू बमनिया (38 वर्ष)

विजय भारू बमनिया (14 वर्ष)

कांता पिता भारू बमनिया (14 वर्ष)

रागिनी रामचंद्र बमनिया (9 वर्ष)

अकली पति सोमला परमार (35 वर्ष)

घायल:

पायल सोमला परमार (19 वर्ष)

आशु पिता रामचंद्र बमनिया (5 वर्ष)

इनमें सावली का शव मेघनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अन्य शवों को थांदला सिविल अस्पताल लाया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्राला चालक फरार
इस भीषण हादसे के बाद ट्राले का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

इस घटना ने पूरे झाबुआ जिले को शोक में डुबो दिया है। दो परिवारों के एक साथ उजड़ जाने से ग्रामीणों में आक्रोश और मातम का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments