JhilMil Ward Cleanliness: झिलमिल वार्ड में विशेष सफाई अभियान, विधायक संजय गोयल ने खुद चलाई स्प्रिंकलर मशीन
शाहदरा विधानसभा के झिलमिल वार्ड में आज एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त बनाना था। यह अभियान झिलमिल अंडरपास, जो विवेक विहार फेज-2 के पास स्थित है, वहां की PWD रोड, सेंट्रल वर्ज की दीवारों और वहां लगे पेड़-पौधों की गहन सफाई के लिए शुरू किया गया।
इस अभियान में विधायक संजय गोयल ने व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लिया और स्प्रिंकलर मशीन चलाकर कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर सड़क, दीवारों और पौधों पर जमी धूल और मिट्टी को हटाने में सहयोग किया। स्प्रिंकलर मशीन की मदद से धूल और गंदगी को प्रभावी ढंग से साफ किया गया, जिससे न केवल सड़कों और दीवारों की सुंदरता बनी बल्कि हवा में उड़ने वाली धूल की मात्रा भी काफी कम हुई।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में धूल और गंदगी की समस्या रही है, जिससे सांस लेने में कठिनाई और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ बढ़ रही थीं। विधायक संजय गोयल ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का प्रयास नहीं है, बल्कि नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि झिलमिल वार्ड और आसपास के क्षेत्र हमेशा स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बने रहें।
PWD अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में आसपास के अन्य प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी प्रकार के सफाई और धुलाई अभियान चलाए जाएंगे।
इस पहल से साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित होंगे। यह कदम झिलमिल वार्ड को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।



