Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाJyoti Malhotra Arrest: जासूसी केस में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड 4...

Jyoti Malhotra Arrest: जासूसी केस में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड 4 दिन और बढ़ी, पाकिस्तान के लिए आईएसआई से संपर्क का आरोप

Jyoti Malhotra Arrest: जासूसी केस में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की रिमांड 4 दिन और बढ़ी, पाकिस्तान के लिए आईएसआई से संपर्क का आरोप

हिसार की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार की गई ज्योति की पुलिस रिमांड को चार दिन और बढ़ा दिया गया है। गुरुवार सुबह उसे भारी सुरक्षा में हिसार कोर्ट लाया गया, जहां डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद अदालत ने रिमांड बढ़ाने का फैसला सुनाया।

33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को हिसार के न्यू अग्रवाल एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पहले वह यूट्यूब पर “ट्रैवल विद जो” नामक चैनल चलाती थीं, जिसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। सोशल मीडिया पर ज्योति की एक बड़ी फॉलोइंग है और वह भारत और विदेशों की यात्रा पर आधारित वीडियो बनाकर प्रसिद्ध हुई थीं।

गिरफ्तारी के बाद ज्योति को पहले 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था, जिसके दौरान पुलिस के अलावा एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों ने भी पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं, जिनके आधार पर अब जांच और गहरी की जा रही है।

कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मीडिया से बचाकर निकाली गई

हिसार कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। मीडिया की नजरों से बचाने के लिए पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में ज्योति को कोर्ट से बाहर निकाला। पहले एक काली शीशे वाली स्कॉर्पियो मंगवाई गई, फिर कोर्ट का मुख्य गेट बंद कर दिया गया और तुरंत बाद ज्योति को उस गाड़ी में बैठाकर रवाना कर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को कोई बयान नहीं दिया। पेशी के समय ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा समेत परिवार के किसी सदस्य को भी पास आने की अनुमति नहीं दी गई।

आईएसआई से कथित संपर्क और जासूसी के गंभीर आरोप

पुलिस के अनुसार, ज्योति ने 2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन में वीजा आवेदन के लिए संपर्क किया था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारी दानिश उर्फ एहसान-उर-रहीम से हुई। बाद में दानिश के जरिए वह अली अहवान, शाकिर और राणा शाहबाज जैसे अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों के संपर्क में आई। इन अधिकारियों के माध्यम से ज्योति पर भारत की संवेदनशील जानकारी साझा करने और जासूसी करने के आरोप लगे हैं।

हिसार पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार के अनुसार, ज्योति पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धारा 3 और 5, तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के समय घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, पासपोर्ट और बैंक दस्तावेज जब्त किए थे, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

जिंदगी की कहानी: रिसेप्शनिस्ट से यूट्यूबर और फिर जासूसी तक

हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली ज्योति का सफर एक सामान्य नौकरी से शुरू होकर जासूसी के आरोपों तक पहुंचा है। पहले वह एक कोचिंग संस्थान में रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यरत थीं। फिर एक निजी स्कूल में शिक्षिका बनीं, लेकिन वहां अधिक समय नहीं टिक सकीं। बाद में उन्होंने एक निजी ऑफिस में फिर रिसेप्शनिस्ट की नौकरी की। कोरोना काल में वह गुरुग्राम की नौकरी छोड़कर हिसार लौट आईं और यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया।

‘ट्रैवल विद जो’ चैनल पर ज्योति भारत और विदेशों की यात्रा से जुड़ी जानकारी और अनुभव साझा करती थीं। चैनल पर उनके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर भी 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पुलिस सूत्रों का मानना है कि सोशल मीडिया की चकाचौंध और लग्जरी जीवन की चाहत ने उसे इस खतरनाक रास्ते पर धकेला।

अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं कि क्या ज्योति ने किसी और को इस नेटवर्क से जोड़ा है या कोई और संदिग्ध इसमें शामिल है। फिलहाल वह फिर से 4 दिन की रिमांड पर है और उससे पूछताछ का दौर जारी रहेगा।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments