Delhi Police Action: ज्योति नगर पुलिस ने जैन मंदिर से चोरी हुआ कलश बरामद किया, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना पुलिस ने जैन मंदिर से चोरी हुए कलश की बरामदगी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा हो गया है, जबकि इस मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
यह मामला 11 अक्टूबर का है, जब दुर्गापुरी चौक स्थित एक प्राचीन जैन मंदिर के शीर्ष पर लगे कलश के चोरी होने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही ज्योति नगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच की जिम्मेदारी SHO इंस्पेक्टर वेद प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम को सौंपी गई।
जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और तकनीकी सर्विलांस के जरिये आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया। इस प्रक्रिया में यह जानकारी सामने आई कि चोरी किया गया कलश कबाड़ी बाजार में बेचा गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुंदर नगरी इलाके में छापेमारी की और एक 42 वर्षीय महिला कबाड़ी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी के सामान को अपने पास रखने की बात कबूल की। तलाशी में उसके कब्जे से कलश के कुछ हिस्से बरामद किए गए।
महिला की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरी छापेमारी की और नया मुस्तफाबाद निवासी 24 वर्षीय दानिश पुत्र असलम को गिरफ्तार किया। दानिश के कब्जे से कलश के शेष हिस्से बरामद हुए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी चोरी के माल की खरीद-बिक्री का धंधा करते हैं और मंदिर से चुराए गए कलश को धातु के रूप में तोड़कर बेचने की योजना बना रहे थे।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वारदात का मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बरामद कलश के सभी हिस्सों को सुरक्षित रखा गया है और मंदिर समिति को इसकी जानकारी दे दी गई है।
यह पूरी कार्रवाई SHO इंस्पेक्टर वेद प्रकाश की देखरेख में की गई, जिसमें ज्योति नगर थाने की टीम के कई कर्मियों का विशेष योगदान रहा। फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या वे पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहे हैं।



