Kalyanpuri Illegal Betting: केंद्रीय विद्यालय और पुलिस चौकी के सामने धड़ल्ले से चल रहा अवैध सट्टा कारोबार, प्रशासन मौन
पूर्वी दिल्ली के थाना कल्याणपुरी इलाके के खिचड़ीपुर 6 ब्लॉक में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाला मामला सामने आया है। यहां केंद्रीय विद्यालय और दिल्ली पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर खुलेआम अवैध सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल उस इलाके में हो रहा है जहां बच्चे शिक्षा के मंदिर में ज्ञान प्राप्त करने आते हैं, लेकिन विद्यालय के गेट के पास ही यह गैरकानूनी गतिविधि बेरोकटोक जारी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह सट्टा कारोबार मिठू नामक व्यक्ति का है, जो इलाके का घोषित अपराधी है। बताया जाता है कि मिठू इस धंधे में एक विकलांग युवक राहुल का इस्तेमाल करता है, जिससे उसके शारीरिक दिव्यांग होने का फायदा उठाया जा सके। यह कारोबार दिल्ली पुलिस के बिट कांस्टेबलों की कथित संरक्षण में चल रहा है।
इस अवैध धंधे का असर इलाके के माहौल पर साफ देखा जा सकता है। जहां बच्चे शिक्षा के जरिए अपने भविष्य को संवारने का सपना देखते हैं, वहीं उनके आसपास अपराध और जुए का माहौल बन रहा है। यह भी चौंकाने वाली बात है कि मिठू को हाल ही में उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने घोषित अपराधी कर राजधानी से बाहर किया था, लेकिन इसके बावजूद वह देर रात सट्टे का हिसाब-किताब लेने यहां आता है।
प्रश्न यह है कि आखिर पुलिस ऐसे अवैध कारोबार पर शिकंजा क्यों नहीं कस पा रही है। यह इलाका पांडव नगर के विधायक रविंद्र सिंह नेगी के विधानसभा क्षेत्र में आता है, जो अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त रुख के लिए जाने जाते हैं। फिर भी, उनके क्षेत्र में यह धंधा खुलेआम कैसे फल-फूल रहा है, यह गंभीर सवाल खड़ा करता है।