Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरKamla Market Firing Case: कमला मार्केट फायरिंग कांड का खुलासा, दो बदमाश...

Kamla Market Firing Case: कमला मार्केट फायरिंग कांड का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और स्कूटी बरामद

Kamla Market Firing Case: कमला मार्केट फायरिंग कांड का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और स्कूटी बरामद

दिल्ली के कमला मार्केट थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक इस्तेमाल किया हुआ कारतूस, एक बुलेट हेड और वारदात में प्रयुक्त सफेद रंग की सुजुकी बर्गमैन स्कूटी बरामद की है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सतर्कता और तेज़ जांच का नतीजा है, जिसने महज कुछ ही दिनों में आरोपियों को पकड़ लिया।

यह मामला 25 जुलाई की सुबह तब सामने आया जब थाना कमला मार्केट में गोलीबारी की कॉल दर्ज की गई। कॉल करने वाले प्रशांत कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन और बहनोई पर निहारियान चौक के पास दो अज्ञात युवकों ने गोली चलाई और मौके से फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब पीड़ित दंपति बाइक पर सवार होकर दवा लेने के बाद ससुराल की ओर जा रहे थे।

निहारियान चौक के पास अचानक एक सफेद रंग की स्कूटी सामने आ गई, जिस पर दो युवक सवार थे। जब बाइक सवार दंपति ने उन्हें टोका तो उनमें से एक युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और दूसरा पिस्तौल निकालकर सीधे गोली चला दी। सौभाग्य से गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोल और एक बुलेट हेड बरामद किया। तुरंत ही आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की तस्वीरें साफ नजर आईं। इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्रह्मपुरी इलाके में दबिश देकर दोनों आरोपियों — 19 वर्षीय मो. अमान उर्फ टोटा और 19 वर्षीय नोमान — को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। अमान आठवीं पास है और गांधी नगर मार्केट में अपने पिता के साथ काम करता है, जबकि नोमान सातवीं तक पढ़ा है और गाजीपुर के बूचड़खाने में मजदूरी करता है।

पुलिस के अनुसार, दोनों की संगत पहले से अपराध में लिप्त युवकों के साथ रही है और इसी कारण वे अपराध की दुनिया की ओर बढ़ते चले गए। वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी आरोपियों की थी, जिसे उन्होंने खुद चलाकर अपराध को अंजाम दिया।

फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने पहले भी इस तरह की कोई आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया है या किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस इस केस को लेकर और भी साक्ष्य जुटा रही है ताकि आरोपियों पर ठोस कानूनी कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments