Delhi Triple Murder: करावल नगर में रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा, पति ने पत्नी और दो बेटियों की गला दबाकर हत्या की, आरोपी फरार
देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार खुशी और भाई-बहन के प्यार के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली के करावल नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया। भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस वारदात के पीछे आर्थिक तंगी और भारी कर्ज को संभावित कारण माना जा रहा है। मृतकों की पहचान जयश्री (28 वर्ष) और उसकी बेटियों अंशिका (7 वर्ष) व नीतू (5 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रदीप आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने का काम करता था। जयश्री के भाई चंद्रभान ने बताया कि प्रदीप लंबे समय से जुआ खेलने का आदी था और अक्सर पत्नी को मारता-पीटता था। आर्थिक स्थिति बिगड़ने और कर्ज बढ़ने के कारण घर में तनाव लगातार बढ़ रहा था।
सूचना मिलते ही करावल नगर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में महिला और उसकी दोनों बेटियां मृत पड़ी मिलीं। दृश्य अत्यंत भयावह था, जिससे साफ लग रहा था कि हत्या गला दबाकर की गई। पुलिस की अपराध और एफएसएल टीमें घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने करावल नगर थाने में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और गम का माहौल पैदा कर दिया है। लोग यह समझ नहीं पा रहे कि एक पिता अपने ही बच्चों की जान कैसे ले सकता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।