Karol Bagh Fire: दिल्ली के करोलबाग में विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर, राहत कार्य जारी
नई दिल्ली, 4 जुलाई 2025 राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में शुक्रवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब भीड़-भाड़ वाले विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई। यह हादसा शाम 6 बजकर 47 मिनट पर सामने आया, जब फायर ब्रिगेड को आग की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग ने शुरुआती तौर पर 13 और बाद में कुल 15 फायर टेंडरों को मौके पर रवाना किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही चारों ओर धुआं फैल गया और स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। दुकान के अंदर मौजूद लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया। प्रारंभिक राहत के चलते अभी तक किसी के घायल होने या जनहानि की कोई खबर नहीं है।
दमकल विभाग की टीम ने आग को फैलने से रोकने के लिए चारों ओर से मोर्चा संभाला। आग बुझाने का कार्य ऊंची सीढ़ियों और दमकल की आधुनिक मशीनों के ज़रिए किया जा रहा है। साथ ही अग्निशमन दल ने आसपास की दुकानों और इमारतों को खाली करा दिया है ताकि आग फैलने से रोकी जा सके।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस कारण से लगी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन विस्तृत कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।
करोलबाग का विशाल मेगा मार्ट एक प्रमुख शॉपिंग स्थल है जहां प्रतिदिन हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं। घटना के समय भी वहां अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी। ऐसे में राहत है कि आग की सूचना समय पर मिल गई और त्वरित कार्रवाई की गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए तीन स्तर पर काम किया जा रहा है — मुख्य आग को नियंत्रित करना, आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित करना और संभावित दोबारा सुलगने की संभावना को खत्म करना। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है और यातायात को अन्य मार्गों पर मोड़ा गया है।
स्थानीय प्रशासन और फायर विभाग की ओर से विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही दुकानदारों से अपील की गई है कि वे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और प्रशासन को सही सूचना उपलब्ध कराएं।
इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली के व्यावसायिक इलाकों में अग्नि सुरक्षा उपायों की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच के बाद यह तय होगा कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।