Kanwar Yatra: कोंडली पुल पर कांवड़ सेवा शिविर में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम, पार्षद प्रियंका गौतम के नेतृत्व में कांवड़ियों का भावपूर्ण स्वागत
पूर्वी दिल्ली के कोंडली पुल के समीप श्रद्धा, सेवा और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर कोंडली सेवा शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम पार्षद प्रियंका गौतम के नेतृत्व में लगाए गए इस शिविर ने हजारों शिवभक्तों का भावपूर्ण स्वागत करते हुए उन्हें विश्राम और सेवा का सुखद अनुभव प्रदान किया।
शिविर स्थल पर शिवभक्तों पर फूलों की वर्षा की गई और उन्हें ठंडा जल, शरबत, जूस, स्वादिष्ट भोजन और आराम करने की समुचित व्यवस्था दी गई। सेवा के इस भावपूर्ण आयोजन में पूरा क्षेत्र भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। हर तरफ “बोल बम” के जयकारों की गूंज थी और वातावरण शिवमय हो उठा था।
मयूर विहार जिला भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र धामा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “हरिद्वार से दिल्ली-एनसीआर तक कांवड़ की धूम है। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए ऐसे शिविर न केवल सेवा का माध्यम हैं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक एकता और धर्मनिष्ठा का प्रतीक भी हैं। भोलेनाथ के भक्तों की सेवा करना सौभाग्य की बात है।”
पार्षद प्रियंका गौतम ने बताया कि यह उनका पहला कांवड़ शिविर है और इसमें श्रद्धालुओं की सेवा करने का जो अनुभव उन्हें मिला, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा, “हमारी पूरी कोशिश है कि भोले के हर भक्त की हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी की जाए। जब किसी भोले ने दूध-जलेबी की ख्वाहिश की, तो तुरंत उसके लिए शिविर में दूध-जलेबी का इंतजाम किया गया। भोले खुश हैं, यही हमारी सबसे बड़ी सफलता है।”
यह सेवा शिविर केवल भक्ति भाव से ओतप्रोत आयोजन नहीं था, बल्कि सामाजिक सौहार्द, सहयोग और समर्पण की मिसाल भी बन गया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे न केवल एक धार्मिक आयोजन, बल्कि जनसेवा का प्रतीक करार दिया।