Krishna Nagar Jan Sunwai: कृष्णा नगर विधानसभा में हुई 5वी जनसुनवाई, जनता की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
कृष्णा नगर विधानसभा में बलदेव पार्क के कम्युनिटी सेंटर में विधायक डॉ. अनिल गोयल की अध्यक्षता में ‘विशाल जनसुनवाई कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता और प्रशासन को एक ही मंच पर लाना था, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। स्थानीय पार्षद श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और श्री राजू साईं विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रशासनिक प्रतिनिधियों में एसडीएम श्री यादव, जगतपुरी थाना एसएचओ अभिषेक सिंह सहित बिजली, पानी, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, सीवर, स्वच्छता, ट्रैफिक व अन्य कुल 21 विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
जनसुनवाई में नागरिकों की शिकायतें गंभीरता से सुनी गईं और मौके पर ही विधायक डॉ. अनिल गोयल ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया। अधिकतर शिकायतें सड़क, सीवर, जलापूर्ति, अतिक्रमण और रेहड़ी-पटरी से संबंधित थीं। कई क्षेत्रों के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों ने टूटी सड़कों की मरम्मत, ओवरफ्लो होती सीवर लाइनों, बरसात में जलभराव, अनियमित जलापूर्ति, अवैध अतिक्रमण और अनियंत्रित पटरी-रेहड़ी व्यवस्था पर अपनी समस्याएँ रखीं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कई स्थानों पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है, जिससे दुर्घटनाओं और अव्यवस्था की स्थिति बनती है।
विधायक डॉ. अनिल गोयल ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तुरंत संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपा और निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का समाधान निश्चित समय सीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक जवाबदेही और पारदर्शिता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डॉ. गोयल ने बताया कि यह पिछले आठ महीनों में उनकी पांचवीं जनसुनवाई है और उनका लक्ष्य है कि जनता को अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उनका मानना है कि प्रशासन सीधे जनता के पास पहुंचें और हर समस्या का प्रभावी तथा समयबद्ध निवारण हो।
कार्यक्रम के सफल आयोजन और समन्वय में मंडल अध्यक्ष श्री सुरजीत कपूर, श्री कपिल राणा, दीपक मल्होत्रा और श्री विजय गिलहोत्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनसुनवाई के समापन पर लोगों ने विधायक और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि उठाई गई समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई होगी तथा आने वाले समय में क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में और सुधार देखने को मिलेगा।



