Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Encounter: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के...

Delhi Encounter: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Delhi Encounter: नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में देर रात एंटी नारकोटिक्स टीम और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ देखने को मिली। पुलिस को इनपुट मिला था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शार्प शूटर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हिरणकी मोड़ के पास ट्रैप लगाया। जैसे ही संदिग्ध वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल को भी गोली लगी, हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उसकी जान बच गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू में लेकर मौके से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक और नील के रूप में हुई है, जो पश्चिम विहार और वेस्ट विनोद नगर में हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और गैंग से जुड़े अन्य नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments