MCD Bulldozer Action: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में चला MCD का पीला पंजा, दुकानदारों में आक्रोश, विधायक रवि नेगी पर भी उठे सवाल
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में गुरुवार को नगर निगम (MCD) की ओर से अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें दुकानों के आगे बने टीन शेड और सड़क पर रखे सामान को हटाया गया। निगम की इस कार्रवाई से इलाके के दुकानदारों में भारी नाराजगी देखी गई। दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर रखा सामान यदि अवैध कब्जा माना जाए, तो वे मानने को तैयार हैं, लेकिन दुकानों के आगे लगे टीन शेड, जो केवल धूप और बारिश से बचाने के लिए लगाए गए हैं, उन्हें तोड़ना न केवल अनुचित है, बल्कि अन्याय भी है।
दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ये टीन शेड मुश्किल से दो फीट बाहर निकले होते हैं और इनसे न तो ट्रैफिक बाधित होता है और न ही किसी की राह में कोई रुकावट आती है। उनका कहना है कि वास्तविक समस्या उन ठेले-पटरी वालों से है जो अपनी रेहड़ियां सड़क के बीचोंबीच खड़ी करके न केवल जाम का कारण बनते हैं, बल्कि पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को भी प्रभावित करते हैं। इसके बावजूद MCD की कार्रवाई केवल स्थायी दुकानदारों तक ही सीमित रहती है, जबकि पटरी वाले बेधड़क कारोबार कर रहे हैं।
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय विधायक रवि नेगी पर भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। दुकानदारों ने कहा कि वह वर्षों से विधायक के साथ खड़े रहे हैं, लेकिन अब उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि बिना विधायक की सहमति के इस तरह की कार्रवाई संभव नहीं है, इसलिए नाराजगी का केंद्र भी अब विधायक बन गए हैं।
कार्रवाई के दौरान एक टीन शेड को जब जेसीबी ने हटाने की कोशिश की, तो वह छज्जा अचानक लटक गया। वह इतनी जर्जर अवस्था में था कि अगर और ज़रा सा जोर लगाया जाता, तो पूरा हिस्सा गिरकर दुकानदार या राहगीरों को चोट पहुँचा सकता था। मौके पर मौजूद MCD अधिकारियों ने स्थिति को समझते हुए उस शेड को तोड़ने से मना कर दिया और कार्रवाई को वहीं रोक दिया। इससे यह भी साफ हुआ कि कई दुकानें लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रही हैं लेकिन उन्हें अनदेखा किया जा रहा है।