East Delhi: पूर्वी दिल्ली के कोटला गांव में मदरसा असरफ उल उलूम में भव्य दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 स्थित कोटला गांव में इंतजामिया ईदगाह कब्रिस्तान मस्जिद मदरसा असरफ उल उलूम में एक भव्य और भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मदरसे में अध्ययनरत बच्चों की दीनी तालीम, कुरान हिफ्ज और नाजरा की पढ़ाई पूरी करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों की मेहनत और शिक्षकों की लगन को सम्मानित किया गया।
मदरसा असरफ उल उलूम में बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू की शिक्षा भी दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान मदरसे के बच्चों ने दीनी शिक्षा के साथ अंग्रेजी में स्टोरी सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा। मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में मो० जैद ने नाजरा की पढ़ाई मुकम्मल की। इसी प्रकार अन्य बच्चों मो० जैद, छात्रा आयत, मो० आदिल, मो० अलतमस, मो० अब्दुल्ला और मो० मुबशीर ने भी नाजरा की पढ़ाई पूरी की। वहीं कुरान हिफ्ज करने वाले बच्चों में मो० जफर और मो० अरमान शामिल रहे।
इन सभी बच्चों की दस्तारबंदी इंतजामिया कमेटी के सदर लतीफ अहमद खान, मुतवल्ली डा० जहूर-उल-हक खान, खजांची सईद चौधरी, महमूद, मजहर अली, एडवोकेट मो० फैज रियाजुद्दीन सैफी, ईदगाह के इमाम मौलाना राशीद साहब और कारी फुरकान साहब की मौजूदगी में की गई। बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए इनामात से भी नवाजा गया, जिससे बच्चों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम देर रात लगभग 11 बजे तक चला, जिसमें कुरान-ए-पाक का जिक्र किया गया और कई मेहमान हजरात ने दीनी नज्में पेश कर माहौल को रूहानी बना दिया। इंतजामिया ईदगाह कब्रिस्तान मस्जिद मदरसा कमेटी के मुतवल्ली ने बताया कि मदरसा असरफ उल उलूम पिछले कई वर्षों से बच्चों की बेहतर तालीम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। यहां दीनी शिक्षा के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स और साइंस की पढ़ाई के लिए अच्छे और योग्य शिक्षकों की व्यवस्था की गई है, जो निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
मदरसा कमेटी के सदर लतीफ अहमद खान ने बताया कि आने वाले समय में मदरसे के छात्र-छात्राओं के लिए आठवीं से बारहवीं कक्षा तक की निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए अलग-अलग विषयों के शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही उर्दू और अरबी की पढ़ाई ट्रांसलेशन के साथ कराई जाएगी, ताकि बच्चों का भविष्य और अधिक उज्ज्वल बन सके।
ईदगाह के इमाम मौलाना राशीद साहब की कड़ी मेहनत और बच्चों के भविष्य को लेकर शिक्षा पर दिए जा रहे विशेष ध्यान की भी सभी ने सराहना की। इस मौके पर क्षेत्र के बच्चों के परिवारजन बेहद खुश नजर आए और उन्होंने मदरसा प्रबंधन के प्रयासों की प्रशंसा की।



