Sawan Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, प्राचीन गुफा मंदिर में गूंजे ‘बोल बम’ के जयकारे
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दिल्ली के प्रीत विहार स्थित प्राचीन शिव गुफा मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही भक्तजन शिवलिंग पर जल, दूध, पंचामृत, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करने के लिए कतारों में खड़े नजर आए। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था और पूरा वातावरण “हर हर महादेव” व “बोल बम” के नारों से गूंज उठा।
मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे शिवभक्त वीरेंद्र ने बताया कि उन्होंने गंगोत्री से मां गंगा का पवित्र जल लिया, और केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन करते हुए भोलेनाथ को जल अर्पित किया। इसके बाद हरिद्वार से गंगाजल लाकर दिल्ली के इस शिव मंदिर में जल चढ़ाकर अपनी कांवड़ यात्रा पूर्ण की।
वहीं छोटे शिवभक्त अमन ने बताया कि वह महज 11 दिनों में लगभग 220 किलोमीटर की यात्रा तय कर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए हैं। उन्होंने इस प्राचीन गुफा मंदिर में भोलेनाथ को जल अर्पण कर पुण्य अर्जित किया। उन्होंने कहा कि यह सब भोलेनाथ की कृपा से ही संभव हुआ है।
मंदिर परिसर में शिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारियों और स्थानीय भक्तों ने भक्तों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। जगह-जगह जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।