पूर्वी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आनंद विहार इलाके से 12 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें 6 नाबालिग भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे और नदी के रास्ते बांग्लादेश सीमा को पार कर अवैध रूप से देश में दाखिल हुए थे।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि पूर्वी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने खुफिया इनपुट के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में और एसीपी ऑपरेशंस पवन कुमार की देखरेख में छापेमारी की गई। डिजिटल सर्विलांस और मानवीय सूचनाओं के आधार पर आनंद विहार में कार्रवाई की गई, जहां सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया।
डीसीपी के अनुसार, पकड़े गए सभी लोगों का संबंध बांग्लादेश के जिला कुरिग्राम के फुलबाड़ी थाना क्षेत्र के गांव कालिरहाट से है। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
तलाशी के दौरान बरामद मोबाइल से बांग्लादेशी नागरिकता से जुड़े डिजिटल दस्तावेज और तस्वीरें भी मिली हैं।
पुलिस का कहना है कि नाबालिगों के मामलों में बाल कल्याण प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है, जबकि बालिगों के खिलाफ एफआरआरओ दिल्ली के माध्यम से डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई नवंबर 2024 से चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अब तक इस अभियान में कुल 37 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई है।
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राजधानी की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी को भी बिना वैध दस्तावेजों के देश में रहने नहीं दिया जाएगा।