Manasarovar Park Murder: मानसरोवर पार्क में 14 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या पर बवाल, पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने हत्यारे जवान को फांसी की मांग की
दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। विवाह समारोह के दौरान पैसा लूटने की मामूली घटना पर एक 14 वर्षीय बच्चे को गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में कड़ा विरोध शुरू हो गया है। पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने आरोपी CISF जवान को कठोरतम सजा देने की मांग की है।
सोमवार शाम करीब 7 बजे मीडिया से बातचीत में श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि विवाह समारोह में परंपरा के तौर पर स्टेज पर नाचते समय लोग पैसे उछाल रहे थे। इसी दौरान 14 वर्षीय बच्चा उड़ते हुए नोट इकट्ठा कर रहा था। इसी बात को लेकर नाराज हुए समारोह में उपस्थित CISF के एक जवान ने गुस्से में आकर बच्चे पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
पूर्व मेयर ने कहा कि इतनी छोटी-सी बात पर बच्चे की जान लेना मानवता के खिलाफ है और इस घटना ने समाज के संवेदनशील हृदय को गहरा आघात पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा:
“यह एक अत्यंत अमानवीय कृत्य है। एक मासूम बच्चा खेलने-कूदने की उम्र में था और सिर्फ उड़ते पैसे उठा रहा था। जवान की यह हरकत बर्बरता की पराकाष्ठा है। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज में ऐसा कृत्य दोबारा न हो।”
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर भारी रोष है और क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि हथियार धारण करने वाले जिम्मेदार लोग यदि संयम खो दें, तो कितनी बड़ी त्रासदी हो सकती है। अब सभी की नजरें पुलिस की जांच और न्यायिक प्रक्रिया पर टिकी हैं।



