Mandawali Police Action: मंडावली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक और चाकू बरामद
पूर्वी दिल्ली में अपराध पर नकेल कसते हुए मंडावली थाना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने शनिवार शाम अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा लिंक रोड पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। इस कार्रवाई ने पुलिस की सतर्कता और बेहतरीन पेट्रोलिंग सिस्टम का प्रमाण एक बार फिर सामने रखा है।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रशीद और मोहसिन के रूप में हुई है। दोनों संदिग्ध नोएडा लिंक रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े गए। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी की बाइक और अपराध में इस्तेमाल होने वाला चाकू मिला।
डीसीपी ने बताया कि रशीद एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट और हथियारबंदी के आरोप शामिल हैं। वहीं उसके साथी मोहसिन के खिलाफ भी दो आपराधिक केस दर्ज हैं। दोनों आरोपी बाइक चोरी कर उसे अवैध नेटवर्क के माध्यम से बेचने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी की बाइक कहां से लाई गई थी और इसके पीछे किस नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा था। दोनों आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है।
इस गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय अपराधियों के हौसले पस्त होने की उम्मीद है और पुलिस ने साफ किया है कि ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई बिना किसी ढिलाई के जारी रहेगी।



