Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरManoj Tyagi Protest:खजूरी खास में जल भराव के विरोध में नाव चला...

Manoj Tyagi Protest:खजूरी खास में जल भराव के विरोध में नाव चला आप नेता मनोज त्यागी ने साधा निशाना

Manoj Tyagi Protest:खजूरी खास में जल भराव के विरोध में नाव चला आप नेता मनोज त्यागी ने साधा निशाना

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी नेता मनोज त्यागी ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र की जलभराव समस्या को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। त्यागी ने खजूरी खास थाने के सामने जलमग्न सड़क पर नाव चलाकर स्थानीय प्रशासन और दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उनका यह प्रदर्शन न केवल लोगों का ध्यान खींचने वाला था, बल्कि उस पुरानी समस्या की ओर इशारा भी था, जिससे क्षेत्रवासी बरसों से जूझ रहे हैं।

मनोज त्यागी ने कहा कि खजूरी खास थाने के सामने जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है। हर साल बारिश आते ही यही स्थिति बनती है — सड़कें डूब जाती हैं, थाना परिसर तक में पानी भर जाता है और लोगों को जान जोखिम में डालकर उस रास्ते से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग, स्कूली बच्चे और आमजन सफर करते हैं, लेकिन जलभराव के कारण उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

त्यागी ने दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि करावल नगर के विधायक और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि करावल नगर क्षेत्र को जलभराव की समस्या से जल्द ही निजात दिलाई जाएगी, लेकिन सरकार बने चार महीने बीतने के बाद भी हालात जस के तस हैं।

आप नेता का कहना था कि यह विरोध प्रदर्शन केवल एक प्रतीकात्मक कदम है, लेकिन इसके ज़रिए वह सरकार को नींद से जगाना चाहते हैं। उनका दावा है कि प्रशासन की निष्क्रियता और योजना की विफलता के कारण इलाके के लोग हर साल बारिश में त्राहि-त्राहि करते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल जल निकासी की ठोस योजना बनाकर उसे लागू करे, ताकि जनता को राहत मिल सके।

स्थानीय निवासियों ने भी मनोज त्यागी के इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया और कहा कि इस क्षेत्र में जलभराव वास्तव में एक गंभीर समस्या है जिसे लेकर कई बार शिकायतें दी गईं, परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोग बरसात के दिनों में बीमारियों, हादसों और ट्रैफिक जाम का सामना करते हैं।

त्यागी का यह नाव चलाकर किया गया प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग इसे दिल्ली सरकार के वादों और ज़मीनी हकीकत के बीच फर्क के रूप में देख रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments