Mayur Vihar Traffic Awareness: पूर्वी जिले में ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता बैठक, टीआई देवेंद्र तोमर ने दिया संदेश — “ट्रैफिक पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है”
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार ट्रैफिक सर्कल की ओर से टीआई श्री देवेंद्र तोमर की अध्यक्षता में त्रिलोकपुरी ब्लॉक 35 स्थित सामुदायिक भवन में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय जनता के बीच संवाद स्थापित किया गया ताकि क्षेत्र में यातायात अनुशासन को मजबूत किया जा सके।
बैठक का आयोजन हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता अमन कमेटी के कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन सैफी के सहयोग से किया गया। उन्होंने बताया कि मयूर विहार क्षेत्र में बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी और बिना लाइसेंस चलने वाले चालकों को लेकर जागरूकता फैलाना आवश्यक है। इस पर टीआई देवेंद्र तोमर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि — “दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा ISI मार्क वाला हेलमेट पहनें, दो से अधिक व्यक्ति बाइक या स्कूटी पर सवार न हों और अपने वाहन को सही तरीके से पार्क करें।”
उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक लाइट के नियमों — ग्रीन, येलो और रेड सिग्नल — का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। टीआई तोमर ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस किसी को परेशान करने के लिए नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह की जागरूकता बैठकों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग ट्रैफिक नियमों को समझें और उनका पालन करें। बैठक में RWA, MWA, समाजसेवी संगठनों, NGO प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय अमन कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर ट्रैफिक नियमों और कानूनों के पालन का संकल्प लिया।



