MCD Delhi: दिल्ली नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए नई मशीनों को दी हरी झंडी
दिल्ली नगर निगम द्वारा आज राजधानी में स्वच्छता और नाला सफाई को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 17 लोडर जेसीबी मशीनों और दो सुपर सक्कर मशीनों का उद्घाटन किया गया। ये अत्याधुनिक मशीनें विशेष रूप से नालों की सफाई और जाम हटाने के लिए उपयोग की जाएंगी, जिससे शहर में जलभराव की समस्या को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी।
इस उद्घाटन समारोह में आदरणीय मेयर राजा इकबाल, स्टैंडिंग कमेटी की अध्यक्ष सत्या शर्मा, डिप्टी मेयर जय भगवान यादव, कमिश्नर अश्विनी कुमार, डिप्टी स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष सुंदर, डेम्स के डिप्टी चेयरमैन धर्मवीर सहित कई माननीय निगम पार्षद और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से मशीनों को हरी झंडी दिखाते हुए नगर निगम की स्वच्छ, सुंदर और विकसित दिल्ली की दिशा में जारी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इन मशीनों के शामिल होने से दिल्ली नगर निगम की कार्यक्षमता और तेज़ होगी और नालों की सफाई का काम आधुनिक तकनीक के साथ अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डेम्स कमेटी अध्यक्ष संदीप कपूर ने की और उन्होंने बताया कि दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है।



