Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली गाज़ीपुर में मोबाइल स्नैचिंग, आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर इलाके में सुबह करीब 8 बजे शिव मंदिर के पास एक राहगीर से मोबाइल फोन छीनने की घटना सामने आई। आरोपी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना गाज़ीपुर में FIR नंबर 250/25 दर्ज कर तुरंत जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम का गठन किया गया, जिसकी निगरानी एसीपी ऑप्स संजय सिंह और नेतृत्व इंस्पेक्टर जितेन्द्र मलिक ने किया। टीम में एसआई विकास, एचसी मनिंदर, एचसी हिमांशु, एचसी विशाल, कांस्टेबल राजीव और कांस्टेबल शिवम शामिल थे। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई, जिसमें आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दिया। फुटेज से यह भी पता चला कि अपराध में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल 30 सितंबर को पांडव नगर से चोरी हुई थी।
विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने त्रिलोकपुरी इलाके में शाम 5:30 बजे आरोपी की घेराबंदी की। मुखबिर की मदद से आरोपी अंकित (25 वर्षीय, त्रिलोकपुरी निवासी) को दबोच लिया गया। पूछताछ में अंकित ने गाज़ीपुर में हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात कबूल की और बताया कि उसने चोरी किया गया मोबाइल एक व्यक्ति ताहिर को बेच दिया था। उसने यह भी बताया कि अपराध में उपयोग की गई मोटरसाइकिल पांडव नगर के कुकरजे हॉस्टल के बाहर से चोरी की गई थी। आरोपी की निशानदेही पर स्प्लेंडर प्लस (DL13SX**) बाइक बरामद की गई, जो FIR नंबर 027126/25, थाना पांडव नगर के तहत चोरी की रिपोर्ट में दर्ज थी।
अंकित ने आगे बताया कि वह चोरी की गई दोपहिया गाड़ियों का इस्तेमाल स्नैचिंग के लिए करता था और उन्हें बाद में छोड़ देता या छिपा देता था। त्रिलोकपुरी के अंबेडकर पार्क (ब्लॉक-18) में तीन और चोरी की गई गाड़ियाँ छिपाई गई थीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया। इस बरामदगी से तीन और मामलों का खुलासा हुआ। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत खर्च और आराम के लिए जल्दी पैसा कमाने हेतु लगातार मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी करता रहा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से डिलीवरी बॉय है और पहले भी चोरी और स्नैचिंग के नौ मामलों में लिप्त रह चुका है। उसकी आपराधिक प्रवृत्ति और कानून के प्रति लापरवाही इस बात से स्पष्ट है कि वह बार-बार अपराध को अंजाम देता रहा। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।



