South Delhi Murder: साउथ दिल्ली में परिवार का दिल दहला देने वाला मर्डर, छोटा बेटा फरार
नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र के खारक गांव में बुधवार की सुबह एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। मकान संख्या 155 में रहने वाले परिवार के पिता प्रेम सिंह (50), मां रजनी (45) और बड़े बेटे रितिक (24) की हत्या कर दी गई। इस हत्या के मामले में परिवार का छोटा बेटा, सिद्धार्थ (23), घर से गायब है, और पुलिस फिलहाल उसी पर शक जता रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि पीसीआर कॉल पर “कॉलर ने बताया कि एक लड़के ने अपना हाथ काट लिया है और घर में बहुत खून है, मदद की जरूरत है।” इसके तुरंत बाद मैदानगढ़ी थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। ग्राउंड फ्लोर पर पिता और बड़े बेटे के खून से लथपथ शव मिले, जबकि पहली मंजिल पर मां का शव पड़ा था।
जांच टीम ने घटनास्थल को सुरक्षित किया और फिंगरप्रिंट, साक्ष्य और अन्य अहम सबूत जुटाए। पड़ोसियों के मुताबिक, परिवार का छोटा बेटा सिद्धार्थ मानसिक उपचार में था। पड़ोसियों ने यह भी बताया कि छोटे बेटे और पिता के बीच अक्सर विवाद और झगड़े होते रहते थे। पुलिस को शुरुआती जानकारी मिली है कि सिद्धार्थ ने किसी को बताया था कि उसने अपने परिवार की हत्या कर दी है और अब वह घर छोड़कर चला जाएगा।
प्रधान और स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस अब सिद्धार्थ की तलाश में जुटी हुई है और पूरे इलाके में सघन जांच चल रही है। अधिकारी फिलहाल किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता से इनकार कर रहे हैं, लेकिन फोरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीम हर पहलू की जांच कर रही है।



