Mumbai Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में जेएनएस बिजनेस सेंटर में भीषण आग, फंसे लोगों को निकालने में जुटी फायर ब्रिगेड
मुंबई: महानगर मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेहराम बाग स्थित जेएनएस बिजनेस सेंटर में अचानक भीषण आग भड़क उठी। यह व्यावसायिक इमारत काजू पाड़ा इलाके में स्थित है, जहां आग लगने के बाद चारों ओर धुआं फैल गया और लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की कई टीमें, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के मुताबिक आग सुबह करीब 10.50 बजे लगी थी, जिसे “लेवल-2 फायर” घोषित किया गया। देखते ही देखते इमारत की ऊपरी मंजिलों से तेज लपटें उठने लगीं और अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी। कई लोग इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर फंसे हुए थे, जिन्हें बचाने के लिए फायरकर्मियों ने हाइड्रोलिक लिफ्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया।
अब तक की जानकारी के अनुसार इमारत की एक ओर की तीन मंजिलें पूरी तरह जल चुकी हैं और पूरी इमारत घने धुएं से भर गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही आसपास का इलाका धुएं से ढक गया और सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए। कई कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जबकि कुछ को खिड़कियों के सहारे बचाया गया। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है। फायर डिपार्टमेंट और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी टीम मौके पर जांच कर रही है। स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन आग पूरी तरह बुझाने में कुछ और घंटे लग सकते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर मुंबई में ऊंची इमारतों की फायर सेफ्टी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर निगम अधिकारियों ने कहा है कि जेएनएस बिजनेस सेंटर की सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी और यदि कोई लापरवाही पाई गई, तो कार्रवाई तय है।



