Sunday, January 25, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरMustafabad Dispensary: मुस्तफाबाद के शिव विहार तिलहर की जर्जर डिस्पेंसरी का होगा...

Mustafabad Dispensary: मुस्तफाबाद के शिव विहार तिलहर की जर्जर डिस्पेंसरी का होगा नवीनीकरण, सांसद मनोज तिवारी और विधायक मोहन सिंह बिश्ट के प्रयास लाए रंग

Mustafabad Dispensary: मुस्तफाबाद के शिव विहार तिलहर की जर्जर डिस्पेंसरी का होगा नवीनीकरण, सांसद मनोज तिवारी और विधायक मोहन सिंह बिश्ट के प्रयास लाए रंग

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित शिव विहार तिलहर में बनी सरकारी डिस्पेंसरी की बदहाल स्थिति अब जल्द ही इतिहास बनने जा रही है। वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही यह डिस्पेंसरी आज खंडहर जैसी हालत में तब्दील हो चुकी है। यह डिस्पेंसरी पूर्व कांग्रेस विधायक हसन अहमद के कार्यकाल में बनाई गई थी, लेकिन बीते करीब 10–11 वर्षों से यह जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी। समय के साथ इसकी हालत इतनी खराब हो गई कि अब यहां केवल दीवारें ही शेष बची हैं, जबकि अंदर मौजूद लोहे के दरवाजे, खिड़कियां और अन्य सामान नशेड़ियों द्वारा निकाल लिए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय तक बंद रहने के कारण यह डिस्पेंसरी नशेड़ियों का अड्डा बन गई थी, जिससे इलाके में असुरक्षा और गंदगी का माहौल बना रहता था।
अब इस जर्जर डिस्पेंसरी को लेकर क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सांसद मनोज तिवारी और क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिश्ट के अथक प्रयासों के बाद एलजी कार्यालय द्वारा इस डिस्पेंसरी के नवीनीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार नई तकनीक के साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस डिस्पेंसरी का निर्माण जल्द किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
नवीनीकरण के आदेश जारी होने के बाद इलाके में खुशी का माहौल है। निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एलजी द्वारा जारी आदेश की कॉपी हाथों में लेकर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए। इस मौके पर निगम पार्षद और स्थानीय लोगों ने कहा कि वर्षों से मुस्तफाबाद की जनता एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रही थी, लेकिन अब जाकर यह सपना साकार होता दिख रहा है। लोगों का कहना है कि नई डिस्पेंसरी के शुरू होने से गरीब और जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने सांसद मनोज तिवारी और विधायक मोहन सिंह बिश्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही यह महत्वपूर्ण फैसला संभव हो पाया है। लोगों ने उम्मीद जताई कि नवीनीकरण का कार्य जल्द शुरू होकर समय पर पूरा होगा और मुस्तफाबाद क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments