MCD Bulldozer Action: दिल्ली के नंद नगरी में एमसीडी की अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई, लोगों में भारी आक्रोश
राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में स्थित रोहतास नगर विधानसभा के रामनगर वार्ड-222 अंतर्गत नंद नगरी C3 ब्लॉक में आज नगर निगम (MCD) की कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में दिल्ली नगर निगम ने घरों के बाहर बनी दो से तीन फीट की सीढ़ियों और अवैध रूप से घेरे गए हिस्सों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी नाराजगी देखने को मिली। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि एमसीडी ने किसी भी तरह की कोई पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दिया। लोगों का कहना है कि अगर वाकई अतिक्रमण था तो केवल उनके इलाके को ही निशाना क्यों बनाया गया, जबकि दिल्ली के अन्य कई इलाकों में इसी तरह की सीढ़ियां और निर्माण हैं।
कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई घरों के सामने लगी संरचनाएं टूट गईं और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। नगर निगम की यह कार्रवाई दोपहर करीब 2 बजे तक चलती रही। इस दौरान लोग स्थानीय पार्षद और विधायक को बार-बार कॉल करते रहे, लेकिन न तो कोई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचा और न ही किसी ने फोन उठाया।
निवासियों का कहना है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया और उनके साथ कोई खड़ा नहीं हुआ। इस बात को लेकर गुस्साए लोगों ने निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। कई बुजुर्गों और महिलाओं की आंखों में आंसू थे क्योंकि उनकी वर्षों की मेहनत से बनी छोटी-छोटी संरचनाएं कुछ मिनटों में ढहा दी गईं।