Delhi Crime: दिल्ली के नंद नगरी में कुख्यात स्मैक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 19.41 ग्राम स्मैक और नकदी बरामद की
दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए नंद नगरी इलाके में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पीएस नंद नगरी की सतर्क गश्ती टीम ने एक कुख्यात स्मैक तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके पास से न केवल भारी मात्रा में स्मैक बल्कि नकदी भी बरामद की गई है, जो नशे के अवैध कारोबार से जुड़ी प्रतीत होती है।
घटना 28 जुलाई 2025 की है जब दोपहर करीब 3:45 बजे पीएस नंद नगरी के कॉन्स्टेबल पंकज और जितेंद्र ‘ई’ ब्लॉक क्षेत्र में नियमित गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उनकी नजर एक पार्क में खड़े युवक पर पड़ी, जो संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। पुलिस ने देखा कि वह युवक एक लड़के को छोटे-छोटे पैकेट थमा रहा था और बदले में पैसे ले रहा था।
पुलिस को देखते ही वह लड़का मौके से फरार हो गया, लेकिन दूसरा युवक, जो तस्कर निकला, घबरा गया और एक सफेद पॉलीथीन पैकेट अपनी जींस की जेब में छिपाकर भागने की कोशिश करने लगा। मगर सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और थाने को सूचित किया।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर आनंद यादव की अगुवाई में एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल दीपक की एक टीम, एसीपी नंद नगरी के निर्देशन में मौके पर पहुंची। तय कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें ₹765 की नकदी और एक सफेद पॉलीथीन में संदिग्ध पाउडर मिला। जब इस पाउडर की जांच की गई तो वह स्मैक निकली, जिसका वजन कुल 19.41 ग्राम था।
पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान लक्की उर्फ हिमेश (उम्र 22 वर्ष) पुत्र विक्रम उर्फ भड्डे के रूप में हुई, जो ई-3/160, नंद नगरी, दिल्ली का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। यह भी सामने आया है कि उसके खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट और दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किस नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं। यह भी जांच की जा रही है कि वह स्मैक कहां से लाता था और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई करता था।