Manjeet Murder Case: दिल्ली के न्यू अशोक नगर में युवक की हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा, आरोपी जगमोहन गिरफ्तार
दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 12 जुलाई की रात एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस जघन्य वारदात की गुत्थी महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए मुख्य आरोपी जगमोहन उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई थी, जिसमें चाकू का इस्तेमाल हुआ।
घटना रात करीब 9 बजे न्यू अशोक नगर के झंडा चौक इलाके में हुई। मृतक की पहचान मंजीत के रूप में हुई है, जो घटना के वक्त अपने दो दोस्तों कृष्णा और वासु हलदार के साथ एक किराना दुकान के बाहर खड़ा था। तभी जगमोहन और उसका साथी सचिन वहां पहुंचे और मंजीत को बातचीत के बहाने एक ओर ले गए। दोनों के बीच कहासुनी हुई और कुछ देर बाद जगमोहन वहां से चला गया।
हालांकि मामला यहीं नहीं रुका। थोड़ी देर बाद जगमोहन अपनी पत्नी नंदिनी और दो अन्य साथियों—सचिन व मनोज के साथ दोबारा मौके पर लौटा। इसी दौरान विवाद फिर से भड़क उठा और बहस के बीच मंजीत और उसके साथियों ने कथित रूप से आरोपी की पत्नी के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता कर दी। इसी बात से आक्रोशित होकर जगमोहन ने चाकू निकाला और मंजीत के सीने में वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मंजीत को तत्काल फैज़ल और सचिन ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके में लगातार दबिश देना शुरू किया। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी जगमोहन को न्यू अशोक नगर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि एक महीने पहले उसकी पत्नी से मनोज (जो कृष्णा का साला है) ने अभद्रता की थी, जिससे दोनों पक्षों में पहले से तनाव चल रहा था। 12 जुलाई को भी इसी पुराने विवाद के चलते बातचीत के बहाने उसे बुलाया गया, लेकिन बात फिर से बिगड़ गई और हिंसा में बदल गई।
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। साथ ही मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर कड़ी को जोड़ा जा रहा है ताकि आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।