Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाऑपरेशन सिंदूर पर राशिद अल्वी का बयान, बोले- पाक आर्मी चीफ को...

ऑपरेशन सिंदूर पर राशिद अल्वी का बयान, बोले- पाक आर्मी चीफ को भी जंजीरों में लाना था

ऑपरेशन सिंदूर पर राशिद अल्वी का बयान, बोले- पाक आर्मी चीफ को भी जंजीरों में लाना था

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब दे दिया है। सेना की इस बड़ी कार्रवाई की देशभर में सराहना हो रही है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने इस पर और कड़ी मांग रखी है। राशिद अल्वी ने कहा कि हम चाहते थे कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ को भी जंजीरों में बांधकर दिल्ली लाया जाए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी हम ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पहलगाम हमले के बाद पूरा विपक्ष सरकार के साथ मजबूती से खड़ा था। अल्वी ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि इस ऑपरेशन के जरिये पीओके पर हमला कर उसे वापस लिया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर, जो कई रिपोर्टों के मुताबिक पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है, उसे पकड़ कर सजा दिलाई जानी चाहिए थी। अल्वी ने कहा कि इस बार देश में माहौल ऐसा था कि जनता भी यही चाहती थी कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और उसके शीर्ष नेतृत्व को भी जवाबदेह बनाया जाए।
कांग्रेस नेता का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है और वहां के सेना प्रमुख अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments