Operation Vishwas: ऑपरेशन विश्वास के तहत सरिता विहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, 51 खोए और चोरी हुए मोबाइल बरामद
दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत थाना सरिता विहार की पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए तीन सप्ताह के विशेष अभियान में छीने गए, चोरी हुए और खोए हुए कुल 51 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह अभियान आम जनता के बीच भरोसा कायम करने और पुलिस–जन सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
तीन सप्ताह तक लगातार तकनीकी जांच, सर्विलांस और फील्ड इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से इन मोबाइल फोनों को ट्रेस कर बरामद किया। बरामद किए गए मोबाइल फोन अब चरणबद्ध तरीके से उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा रहे हैं। जब लोगों को लंबे समय बाद अपने खोए हुए मोबाइल वापस मिले, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोगों ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए “थैंक्स दिल्ली पुलिस” कहकर आभार जताया।
मोबाइल फोन आज के समय में केवल एक डिवाइस नहीं, बल्कि लोगों की निजी जानकारी, संपर्क और रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ा अहम साधन बन चुका है। ऐसे में मोबाइल का खो जाना या चोरी हो जाना लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है। ऑपरेशन विश्वास के तहत सरिता विहार पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से न केवल पीड़ितों को राहत मिली, बल्कि यह संदेश भी गया कि पुलिस आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन विश्वास का उद्देश्य सिर्फ खोई हुई संपत्ति को वापस दिलाना ही नहीं, बल्कि जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करना है।



