Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाPAK Spy Network :हरियाणा में PAK जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़: नूंह से...

PAK Spy Network :हरियाणा में PAK जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़: नूंह से तारिफ गिरफ्तार, पाकिस्तान हाई कमीशन के दो अफसरों पर भी केस दर्ज

PAK Spy Network :हरियाणा में PAK जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़: नूंह से तारिफ गिरफ्तार, पाकिस्तान हाई कमीशन के दो अफसरों पर भी केस दर्ज

हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला नेटवर्क लगातार बड़ा होता जा रहा है। राज्य के नूंह जिले से एक और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पाकिस्तान से जुड़ा यह जासूसी रैकेट एक बार फिर चर्चा में आ गया है। हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में कंगारका गांव निवासी तारिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह नूंह से दूसरी और हरियाणा से अब तक की पांचवीं गिरफ्तारी है।

तारिफ पर आरोप है कि वह भारत की सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी वॉट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दो अधिकारियों — आसिफ बलोच और जाफर — को भेज रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि बदले में उसे पैसे दिए जाते थे। पुलिस ने उसके मोबाइल से कई सैन्य ठिकानों और गतिविधियों से जुड़ी तस्वीरें, चैट और वीडियो बरामद किए हैं। इस खुलासे के बाद तावड़ू सदर थाना पुलिस ने आरोपी तारिफ और दोनों पाकिस्तानी अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त टीम ने रविवार शाम चंडीगढ़ से मिली खुफिया सूचना के आधार पर तारिफ को गांव बावला के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के वक्त वह अपने मोबाइल से वॉट्सऐप चैट्स डिलीट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने तत्परता से मोबाइल जब्त कर लिया। जांच में यह भी पता चला कि तारिफ दो अलग-अलग भारतीय सिम कार्डों के जरिए लगातार पाकिस्तान के संपर्क में था।

इससे पहले दो दिन पहले नूंह के ही राजाका गांव से अरमान नाम के युवक को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अरमान भी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी से जुड़ा हुआ था और सोशल मीडिया तथा वॉट्सऐप के जरिए खुफिया जानकारियां साझा करता था। उसके मोबाइल से भी पाकिस्तानी नंबरों के साथ की गई चैटिंग, वीडियो और फोटो मिले थे।

पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और अब तक कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इन आरोपियों से जुड़े और कौन-कौन लोग इस साजिश में शामिल हैं। हरियाणा पुलिस और खुफिया विभाग लगातार इस नेटवर्क की परतें खोलने में जुटे हुए हैं। इन घटनाओं ने देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments