Delhi: पटपड़गंज में एमसीडी की कार्यप्रणाली पर सवाल, प्रतिबंध के बावजूद सड़क पर डाला जा रहा मालवा
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में कड़कड़ी मोड़ से हसनपुर डिपो जाने वाले मुख्य मार्ग पर नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जिस स्थान पर एमसीडी द्वारा साइन बोर्ड लगाकर साफ लिखा गया है कि यहां मालवा डालना सख्त मना है और पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी, उसी जगह पर खुलेआम मालवा डाला जा रहा है। इस विरोधाभासी स्थिति से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे लगातार डाले जा रहे मालवे की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है और राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पूरे मामले को लेकर शाहदरा साउथ ज़ोन की अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एमसीडी की ओर से पहले ही चार स्थान चिन्हित किए गए थे, जहां निर्माण से निकलने वाला मालवा डाला जाना था। इन निर्धारित स्थानों के बावजूद ट्रैक्टर माफिया ने मनमाने ढंग से मुख्य सड़क पर मालवा डालना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई।
रामकिशोर शर्मा ने कहा कि ट्रैक्टर माफिया की इस मनमानी के चलते स्थानीय लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही सड़क से मालवा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एक वैकल्पिक स्थान चिन्हित कर वहां मालवा डलवाया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर एमसीडी की निगरानी व्यवस्था और ज़मीनी स्तर पर नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ठोस कार्रवाई करेगा और उन्हें इस समस्या से निजात मिलेगी।



