Wednesday, December 10, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरPatparganj Ward 197: निगम पार्षद रेनू चौधरी का सड़क निर्माण कार्य पर...

Patparganj Ward 197: निगम पार्षद रेनू चौधरी का सड़क निर्माण कार्य पर सख्त रुख, ठेकेदारों को दी कड़ी चेतावनी – 10 तारीख तक काम पूरा नहीं हुआ तो सड़क में गाड़ दूंगी

Patparganj Ward 197: निगम पार्षद रेनू चौधरी का सड़क निर्माण कार्य पर सख्त रुख, ठेकेदारों को दी कड़ी चेतावनी – 10 तारीख तक काम पूरा नहीं हुआ तो सड़क में गाड़ दूंगी
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा के वार्ड नंबर 197 में सड़क निर्माण कार्य में जारी देरी को लेकर स्थानीय निगम पार्षद रेनू चौधरी ने शुक्रवार को मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री की कमी, अधूरी तैयारी और काम की धीमी रफ्तार को देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों को कड़ी फटकार लगाई। रेनू चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि 10 तारीख तक सड़क पूरी नहीं हुई तो वह जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी, यहां तक कि काम न करने वालों को सड़क में गाड़ देने तक की बात कहकर नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद ठेकेदार और कर्मचारी बार-बार सामग्री उपलब्ध न होने का बहाना देते रहे, लेकिन पार्षद ने इसे स्वीकार करने से साफ इंकार करते हुए कहा कि दिवाली के बाद 5 दिनों में सड़क तैयार करने का वादा किया गया था, लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी काम आगे नहीं बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इलाके में त्योहारों और शादियों का समय है, ऐसे में टूटी सड़क से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है और यह जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जहां-जहां सड़क का निर्माण हो रहा है, वहां मटेरियल की पूरी सूची और काम की विस्तृत जानकारी का बोर्ड लगाया जाए ताकि जनता स्वयं गुणवत्ता की निगरानी कर सके।
निरीक्षण के दौरान पार्षद और ठेकेदारों के बीच तीखी बहस भी हुई। उन्होंने रिकॉर्डिंग का हवाला देते हुए ठेकेदार द्वारा किए गए झूठे वादों का उल्लेख किया और कहा कि जिम्मेदारी से भागने और बहाने बनाने की आदत अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि निर्धारित समय तक काम पूरा नहीं होता तो ठेकेदार को तुरंत हटाकर नया ठेकेदार नियुक्त किया जाए और नोटिस जारी किया जाए।
रेनू चौधरी ने कहा कि जनता टैक्स देती है और बदले में अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क देना सरकार और विभाग की जिम्मेदारी है। क्षेत्र के लोग परेशान न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए अब हर दिन काम की निगरानी की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ड्रामा और बहानेबाजी अब इस वार्ड में नहीं चलेगी और जनता के हित में कोई भी कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments