Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाPM Modi Adampur Visit: 'ऑपरेशन सिंदूर' के फाइटर्स से मिले मोदी, पाक...

PM Modi Adampur Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के फाइटर्स से मिले मोदी, पाक का झूठ बेनकाब

PM Modi Adampur Visit: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के फाइटर्स से मिले मोदी, पाक का झूठ बेनकाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल वायुसेना के जवानों और अधिकारियों से मुलाकात की। पीएम मोदी यहां लगभग एक घंटे तक रहे और मिग-29 बेस पर मौजूद एयरफोर्स के साहसी योद्धाओं से संवाद किया।

पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किए गए इस दावे को कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को नष्ट कर दिया है, इस दौरे ने झूठा साबित कर दिया। पीएम मोदी का विमान आदमपुर एयरबेस पर सफलतापूर्वक उतरा, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि पाक का दावा प्रोपेगंडा मात्र था।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वायुसेना की कैप पहनकर जवानों के साथ समय बिताया और सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए लिखा, “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था।”

एयरबेस पर लगे एक पोस्टर जिसमें लिखा था “Why enemy pilots don’t sleep well”, सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में रहा। यह संदेश भारतीय वायुसेना की तत्परता और रणनीतिक बढ़त का प्रतीक बन गया।

आदमपुर एयरबेस, जो पाकिस्तान सीमा के बेहद करीब स्थित है, देश के सबसे अहम मिग-29 फाइटर जेट बेस में से एक है। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान सीमा पार किए गए रणनीतिक हमलों की सफलता में भूमिका निभाने वाले फाइटर पायलट्स और तकनीकी स्टाफ से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री के साथ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी उपस्थित थे। यह दौरा न केवल सेना का मनोबल बढ़ाने वाला रहा बल्कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी गया कि भारत किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments