Chinab Bridge Innauguration: PM मोदी ने फहराया तिरंगा, चिनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन कर कश्मीर को जोड़ा वंदे भारत से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में विश्व प्रसिद्ध चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कर इतिहास रच दिया। यह पुल न केवल भारत बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है, जो 359 मीटर की ऊंचाई पर चिनाब नदी के ऊपर बना है—जो कि एफिल टॉवर से भी 35 मीटर ऊंचा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने तिरंगा फहराया और पुल की भव्यता का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया, जो भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है। इन दो ब्रिजों के जरिए जम्मू-कश्मीर को अब अखिल भारतीय रेल नेटवर्क से स्थायी रूप से जोड़ा गया है। इस कड़ी में एक और बड़ा कदम था कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना, जो घाटी को सेमी-हाईस्पीड रेल सेवा से जोड़ने वाली पहली ट्रेन है।
प्रधानमंत्री मोदी ‘व्यू प्वाइंट’ पर भी पहुंचे, जहां से चिनाब ब्रिज का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मंत्री जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ रेलवे द्वारा बनाए गए संग्रहालय का भी दौरा किया। यहां उन्हें इस संपूर्ण परियोजना की तकनीकी पेचीदगियों, चुनौतियों और समाधान की जानकारी दी गई।
इस भव्य समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद इंजीनियरों, श्रमिकों और रेलवे कर्मियों से भी बातचीत की। इन लोगों की वर्षों की मेहनत, जो इस पुल को साकार करने में लगी, उसकी सराहना की गई। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि को “नए भारत की नई उड़ान” बताया।
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन सेवा अब 7 जून से नियमित रूप से शुरू होगी। यह ट्रेन देश के कोने-कोने से कटरा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को श्रीनगर तक सीधी और तेज़ सुविधा देगी। इस ट्रेन में चेयर कार का किराया ₹715 और एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹1320 तय किया गया है। सड़क मार्ग से सात घंटे की दूरी अब इस ट्रेन के जरिए मात्र तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी।
यह पहल न केवल रेलवे क्षेत्र की तकनीकी प्रगति का प्रतीक है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को भी नई दिशा देने वाला कदम है। चिनाब और अंजी ब्रिज अब भारत की इंजीनियरिंग विरासत का गौरव बन चुके हैं।