PM Shri Kendriya Vidyalaya Khichdipur: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन
दिल्ली, 23 जनवरी 2026: पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर में परीक्षा पे चर्चा–2026 के अंतर्गत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ विषय पर एक भव्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में समसामयिक विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तार्किक सोच को विकसित करना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता में कुल 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिन्हें दो वर्गों में विभाजित किया गया। पहला वर्ग कक्षा VI से VIII के विद्यार्थियों का था, जबकि दूसरा वर्ग कक्षा IX से XII के विद्यार्थियों का रहा। इस आयोजन में कुल 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें मेजबान पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर के साथ-साथ आसपास के केन्द्रीय विद्यालय, राज्य सरकार के विद्यालय और सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय शामिल थे।
कार्यक्रम को पूर्णतः स्वस्थ और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माहौल में संपन्न कराया गया। ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को प्रोत्साहित करते हुए सभी प्रतिभागियों को पुस्तकें प्रदान की गईं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन विजेताओं को पुस्तकों एवं अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह और अधिक बढ़ा।
माध्यमिक वर्ग कक्षा IX से XII में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर शिफ्ट–2 के मास्टर प्रांजल कुमार द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं मिडिल वर्ग कक्षा VI से VIII में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एनएफसी विज्ञान विहार की कुमारी कर्तीसा देशवाल और पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खिचड़ीपुर शिफ्ट–1 के मास्टर अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अरविंद कुमार ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना की और उन्हें परीक्षा पे चर्चा जैसे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीगणों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर श्री सुबोध झा, श्रीमती पूजा बिष्ट, श्रीमती प्रियंका यादव, श्री अब्दुल वहाब सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।



