Delhi: दिल्ली के गांधी नगर में दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात को शाहदरा जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। वारदात के महज कुछ ही दिनों के भीतर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 33 वर्षीय नितिन गुप्ता उर्फ जुगनू, जो ओजु पार्क देवली का रहने वाला है, और 31 वर्षीय राजीव, निवासी संत नगर बुराड़ी के रूप में की गई है। इनके कब्जे से लूट की वारदात में उपयोग की गई काले रंग की बाइक बरामद की गई है।
घटना 20 जून 2025 की है, जब पीड़ित दीपक खुराना ने गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह दोपहर करीब 12 बजे महावीर गली पुस्ता रोड से अपनी दुकान की ओर जा रहे थे। तभी गुरुद्वारा गली के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोका। एक ने जानबूझकर टक्कर मारकर बहस शुरू की और इसी दौरान दूसरे ने उनकी जेब से जबरन पर्स निकाल लिया। उस पर्स में लगभग 6 से 7 हजार रुपये नगद और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी काले रंग की बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांधी नगर थाने में ई-एफआईआर दर्ज की गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ गांधी नगर की निगरानी में एसआई शेर सिंह और एसआई विकास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। स्थानीय सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान कर लोकेशन ट्रेस की गई और अंततः लोहे के पुल के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 309(4)/3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या यह आरोपी किसी अन्य लूट या चोरी की वारदातों में भी शामिल रहे हैं। उनके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है और अन्य संभावित संलिप्तताओं का पता लगाया जा रहा है।
डीसीपी ने कहा कि दिल्ली पुलिस राजधानी में अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



