Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरप्रीत विहार सर्विस रोड पर नाले की गाद बनी परेशानी, दो हफ्तों...

प्रीत विहार सर्विस रोड पर नाले की गाद बनी परेशानी, दो हफ्तों से नहीं उठाई गई गंदगी

प्रीत विहार सर्विस रोड पर नाले की गाद दो हफ्तों से नहीं उठाई गई है, स्थानीय लोग और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानें पूरी खबर।

प्रीत विहार सर्विस रोड पर नाले की गाद बनी परेशानी, दो हफ्तों से नहीं उठाई गई गंदगी

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में सर्विस रोड पर गंदगी का ढेर स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। करीब दो हफ्ते पहले यहां नाले की सफाई कर गाद निकाल दी गई थी, लेकिन अब तक इसे हटाया नहीं गया है।

यह गंदगी प्रीत विहार में पुरी सर्विस रोड पर फैली हुई है, जिससे आने-जाने में स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि अंधेरे में गंदगी के ढेर से गुजरना मुश्किल हो जाता है।

बच्चों और राहगीरों को हो रही परेशानी

गौरतलब है कि सर्विस रोड के पास ही एक स्कूल भी है, जहां से रोजाना सैकड़ों स्कूली बच्चों का आना-जाना होता है। बच्चों को भी इस गंदगी और उससे उठती बदबू के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय निवासी बताते हैं कि पहले इस सर्विस रोड की सफाई कभी नहीं होती थी, लेकिन अब सफाई तो हुई है, पर गाद हटाई नहीं गई है। इसके चलते अब यह जगह बदबूदार हो गई है और गंदगी के कारण स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ सकती हैं।

क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग?

स्थानीय निवासी बताते हैं कि नाले की सफाई के बाद गाद निकाल दी गई थी लेकिन उसे उठाने की जिम्मेदारी संबंधित एजेंसियों ने अभी तक पूरी नहीं की है। इससे सर्विस रोड का उपयोग करना मुश्किल हो गया है।

लोगों का कहना है कि नगर निगम को इस मामले पर जल्द ध्यान देना चाहिए ताकि सड़क को फिर से साफ-सुथरा और सुगम बनाया जा सके। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो यह समस्या बरसात के मौसम में और भी गंभीर हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments