Indian Railways Fare Hike: रेल यात्रा होगी महंगी, तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य
1 जुलाई 2025 से रेल यात्रियों को जेब पर अतिरिक्त बोझ महसूस होगा क्योंकि भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। अब यात्री ट्रेनों में सफर करना थोड़ा महंगा होगा, वहीं तत्काल टिकट बुकिंग के नियम भी पहले से सख्त कर दिए गए हैं।
रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा, पारदर्शिता और दलालों की मनमानी पर रोक लगाने के उद्देश्य से किए गए हैं। @TimesOfIndia की रिपोर्ट के अनुसार, सालों बाद पहली बार यात्री किराए में मामूली बढ़ोतरी की जा रही है।
नई दरों के तहत गैर-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह दरें 1 जुलाई से लागू होंगी। उदाहरण के लिए, यदि कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा करता है तो गैर-एसी टिकट 5 रुपये और एसी टिकट 10 रुपये तक महंगा हो सकता है।
तत्काल टिकट बुक करने के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे मंत्रालय द्वारा 10 जून 2025 को जारी निर्देश के अनुसार, 1 जुलाई से IRCTC वेबसाइट या ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जो आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए बुकिंग करेंगे।
इसके अतिरिक्त, 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को एक नया OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन स्टेप भी पूरा करना होगा। इससे फर्जी बुकिंग और एजेंटों की धांधली पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
रेलवे ने अधिकृत एजेंटों पर भी सख्ती दिखाई है। अब वे तत्काल बुकिंग के शुरुआती 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। एसी टिकट के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी टिकट के लिए 11 से 11:30 बजे तक एजेंटों की बुकिंग पर रोक रहेगी। इसका उद्देश्य आम यात्रियों को प्राथमिकता देना और कालाबाजारी को रोकना है।
रेलवे ने CRIS और IRCTC को निर्देशित किया है कि वे इन नियमों के अनुसार अपने सिस्टम को अपडेट करें और सभी जोनल रेलवे को पूरी जानकारी दें।