Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Dussehra: दिल्ली में बारिश ने दशहरे की तैयारियों को किया प्रभावित,...

Delhi Dussehra: दिल्ली में बारिश ने दशहरे की तैयारियों को किया प्रभावित, रावण पुतलों को नुकसान

Delhi Dussehra: दिल्ली में बारिश ने दशहरे की तैयारियों को किया प्रभावित, रावण पुतलों को नुकसान

दिल्ली के कई हिस्सों में दशहरे के लिए तैयार किए जा रहे रावण के विशाल पुतलों को कल हुई तेज बारिश ने नुकसान पहुंचाया। तितारपुर में दशहरे से हफ्तों पहले रावण के पुतले बनाने का काम शुरू हो जाता है, लेकिन अचानक आई बारिश ने पुतलों को गीला कर दिया। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में रावण के पुतलों से अलग हुई सामग्री फुटपाथ पर बिखरी दिखाई दी, जबकि कारीगर उनके बचाए हुए हिस्सों को सुरक्षित रखने की कोशिश करते दिखे।

राजौरी गार्डन क्षेत्र में भी एक रावण पुतला ढहते हुए दिखाई दिया, उसका भीगा चेहरा झुक गया और लकड़ी का फ्रेम पानी के दबाव से झुकने लगा, साथ ही रंग भी बिखर गया। लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि अचानक आई तेज बारिश के कारण पुतले गीले हो गए हैं और उन्हें अब मरम्मत करवानी पड़ेगी। श्री राम धार्मिक लीला समिति के प्रेस सचिव रवि जैन ने कहा कि भारी बारिश के कारण रावण का पुतला खड़ा करने की योजना स्थगित करनी पड़ी, और समय रहते शुरुआत नहीं करने से भारी नुकसान टला।

सिर्फ रावण पुतलों को ही नहीं, बल्कि दुर्गा पूजा आयोजकों को भी अप्रत्याशित बारिश से परेशानी हुई। पंडालों में भीड़ सामान्य से कम रही और आयोजकों को मौसम में अचानक बदलाव का सामना करना पड़ा। ऐसे में दशहरे और अन्य त्योहारों की तैयारियों में मौसम की अनिश्चितता ने बड़ी चुनौती पेश कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments