Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 26 साल से फरार मासूम हत्यारे राज...

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 26 साल से फरार मासूम हत्यारे राज किशोर को किया गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने 26 साल से फरार मासूम हत्यारे राज किशोर को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एआरएससी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 26 वर्षों से फरार चल रहे उम्रकैद के सजायाफ्ता अपराधी राज किशोर उर्फ बड़े लल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्ष 1993 में आठ वर्षीय मासूम बच्चे के अपहरण और फिरौती के बाद हत्या के जघन्य मामले में दोषी पाया गया था।

घटना पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके की है, जहां एक गारमेंट व्यापारी के आठ साल के बेटे का अपहरण कर लिया गया था। राज किशोर ने अपने साथी विजय के साथ मिलकर व्यापारी से ₹30,000 की फिरौती मांगी थी। हालांकि फिरौती की रकम मिलने के बावजूद दोनों ने बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव एक गंदे नाले में फेंक दिया गया।

इस सनसनीखेज मामले ने उस समय पूरे दिल्ली को हिलाकर रख दिया था। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर जांच कर केस दर्ज किया और 1996 में कोर्ट ने राज किशोर को उम्रकैद की सजा सुनाई। मगर 1999 में दिल्ली हाईकोर्ट से मिली 6 हफ्तों की पैरोल के बाद वह फरार हो गया।

राज किशोर की तलाश वर्षों तक जारी रही, लेकिन वह लगातार पुलिस की पकड़ से बचता रहा। 2009 में उसकी अपील दिल्ली हाईकोर्ट से खारिज हो गई और 2014 में उसे कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी करार दिया गया।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल एआरएससी टीम, जो खतरनाक और लंबे समय से फरार अपराधियों पर काम करती है, को हाल ही में सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में छुपा हुआ है। टीम ने कई बार वहां छापेमारी की, लेकिन हर बार वह बाल-बाल बच निकलता।

लगातार दो महीने की निगरानी और प्रयास के बाद, आखिरकार 2 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में छापेमारी कर राज किशोर को गिरफ्तार कर लिया।

इस ऑपरेशन को सफल बनाने में एआरएससी टीम के इंस्पेक्टर मेंगेश त्यागी, रॉबिन त्यागी और एसीपी पंकज अरोड़ा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मिंटू यादव व अन्य पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत रही। उनकी सतर्कता और लगातार प्रयासों से यह कुख्यात अपराधी दो दशकों से अधिक समय बाद कानून के शिकंजे में आ सका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments