Rajasthan: झालावाड़ में स्कूल की जर्जर इमारत ढही, 6 बच्चों की मौत, 27 घायल, शिक्षा मंत्री ने की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा
झालावाड़ (राजस्थान), राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 27 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा उस समय हुआ जब स्कूल की पुरानी छत अचानक ढह गई। स्कूल में उस वक्त 60 से 70 बच्चे मौजूद थे। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण, शिक्षक, प्रशासन और बचाव दल मौके पर जुट गए। जेसीबी मशीनों की मदद से मलबे को हटाया गया और सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया।
घायलों को मनोहरथाना अस्पताल और झालावाड़ के SRG अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा विभाग ने विशेष इंतजाम कर इलाज की व्यवस्था की है। प्रशासन लगातार हालात की निगरानी कर रहा है।
पुलिस ने जिन बच्चों की मौत की पुष्टि की है, उनमें शामिल हैं:
-
प्रियंका पुत्री मांगीलाल भील
-
सतीश पुत्र बाबूलाल भील
-
हरीश पुत्र हरकचंद लोधा
-
पायल पुत्री लक्ष्मण भील
चारों बच्चों के शव मनोहरथाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। शेष मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की इमारत कई वर्षों से जर्जर हालत में थी, इसके बावजूद इसकी मरम्मत नहीं करवाई गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रशासन और संबंधित विभागों को बार-बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला कलेक्टर से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि मृतक बच्चों के परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी और घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि “जो भी इस हादसे का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”