Delhi Fire: रानी गार्डन में कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा
दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी गार्डन की झुग्गी बस्ती में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां स्थित एमसीडी के एक पुराने और बंद पड़े कूड़े के खत्ते में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को अपने घर और सामान बचाने के लिए खुद मोर्चा संभालना पड़ा। हालांकि समय रहते दमकल विभाग की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया।
घटना दोपहर करीब 12:27 बजे की है, जब लोगों ने देखा कि कूड़े के ढेर से धुंआ उठ रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की झुग्गियों तक पहुंचने की आशंका से लोग दहशत में आ गए। कई घरों से लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की। महिलाओं और बच्चों ने अपना जरूरी सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों ने फौरन आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो फायर टेंडर मौके पर भेजे। दमकल अधिकारी देवेंद्र सिंह के अनुसार, 15 मिनट के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, जो राहत की बात रही।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब रानी गार्डन की इस झुग्गी बस्ती में आग लगी हो। इससे पहले भी यहां दो बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं कि या तो इस पुराने कूड़े के खत्ते को पूरी तरह हटाया जाए या फिर वहां सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि दमकल कर्मियों और स्थानीय नागरिकों की सतर्कता से आग झुग्गियों तक नहीं पहुंच सकी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि अत्यधिक गर्मी और कूड़े में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग लगी होगी।