Rashtriya Ekta Diwas: फरीदाबाद में राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस ने ली एकता की शपथ
फरीदाबाद में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से एक विशेष शपथ समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस आयुक्तालय परिसर में आयोजित हुआ, जहां पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सरदार पटेल को “भारत के लौह पुरुष” के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश के रियासतों के एकीकरण में ऐतिहासिक योगदान दिया था। उनके इसी योगदान की याद में यह दिवस राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है।
फरीदाबाद पुलिस के इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस कर्मियों और नागरिकों में देश की एकता, भाईचारे और अखंडता के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने देश की सुरक्षा और समाज की शांति बनाए रखने के संकल्प को दोहराया। पुलिस आयुक्त सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि देश की एकता तभी मजबूत रह सकती है जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करे और देश की अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लें और भारत की प्रगति और एकता में अपना योगदान दें।



