Sunday, August 3, 2025
spot_img
Homeदिल्ली-एनसीआरUniversal Brotherhood Day: वर्ल्ड ब्रदरहुड डे पर फ्रीमैसेन सेंट जॉन ने आयोजित...

Universal Brotherhood Day: वर्ल्ड ब्रदरहुड डे पर फ्रीमैसेन सेंट जॉन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर, सौंपा मानवता को एक संदेश

Universal Brotherhood Day: वर्ल्ड ब्रदरहुड डे पर फ्रीमैसेन सेंट जॉन ने आयोजित किए रक्तदान शिविर, सौंपा मानवता को एक संदेश

नई दिल्ली, 22 जून — वर्ल्ड ब्रदरहुड डे के अवसर पर फ्रीमैसेन लॉज सेंट जॉन ने रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से पूरे उत्तरी भारत में एक विशेष रक्तदान अभियान चलाया। यह आयोजन न केवल जनकल्याण की भावना को सशक्त करने वाला था, बल्कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवता के प्रति संगठन की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का भी प्रतीक बना।

इस अभियान के तहत दिल्ली के जनपथ स्थित प्रतिष्ठित फ्रीमेसन हॉल में एक प्रमुख रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 55 स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर जीवन बचाने के पवित्र कार्य में भाग लिया। इस केंद्र के अलावा उत्तर भारत में कुल सात स्थानों पर समन्वित रूप से रक्तदान शिविर लगाए गए, जिसमें स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित उत्तरी भारत के क्षेत्रीय ग्रैंड लॉज के प्रतिनिधि कुशवंत सिंह रेखी ने कहा, “फ्रीमैसेन की पूरे देश में शाखाएँ हैं जो समाज सेवा, स्वास्थ्य सहायता और ज़रूरतमंदों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। वर्ल्ड ब्रदरहुड डे के मौके पर आयोजित ये शिविर हमारे इसी संकल्प को दर्शाते हैं कि मानवता की सेवा ही सर्वोपरि धर्म है।”

श्री रेखी ने यह भी उल्लेख किया कि रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया वर्षों से समाज के वंचित वर्गों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर रही है, जिसमें आँखों की सर्जरी जैसी महंगी स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल हैं। इस अभियान के ज़रिए उन व्यक्तियों को अवसर मिला जो किसी अनजान ज़रूरतमंद को रक्तदान कर जीवनदान दे सके।

रक्तदान शिविरों में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को दान के बाद पौष्टिक जलपान और चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया गया। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया गया। शिविरों में चिकित्सा टीमों की सक्रिय मौजूदगी रही और आयोजन पूरी तरह सुरक्षित माहौल में संपन्न हुआ।

रेड क्रॉस सोसाइटी, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवा, स्वास्थ्य सहायता और आपदा राहत के लिए जानी जाती है, लगातार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज से जुड़ती रही है। इस पहल ने न केवल लोगों में भाईचारे, करुणा और एकता की भावना को पुनः जाग्रत किया, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूती प्रदान की।

जैसे-जैसे देश वर्ल्ड ब्रदरहुड डे मना रहा है, ऐसे आयोजनों से यह संदेश और भी स्पष्ट होता जा रहा है कि करुणा, सेवा और परोपकार पर आधारित समाज ही एक सशक्त और समावेशी राष्ट्र की नींव रखता है। फ्रीमैसेन लॉज सेंट जॉन और रेड क्रॉस सोसाइटी का यह संयुक्त प्रयास समाज को एक सकारात्मक दिशा देने की प्रेरणा बना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments