PM Modi Controversy: पीएम मोदी और उनकी माता पर अभद्र टिप्पणी से बवाल, पटपड़गंज विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी को लेकर दिए गए विवादित बयानों ने देश की सियासत में तूफान खड़ा कर दिया है। इस मामले में भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है और विपक्षी दलों पर निशाना साधा है। राजधानी दिल्ली में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और सहयोगी दलों के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया।
मामला उस समय और गरमाता चला गया जब बिहार में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। आरोप है कि इस मंच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा मौजूद थीं। भाजपा का कहना है कि मंच से पीएम मोदी की माता जी पर की गई अभद्र टिप्पणी न केवल प्रधानमंत्री के सम्मान का अपमान है बल्कि पूरे देश के 140 करोड़ नागरिकों की भावनाओं को आहत करती है।
इसी सिलसिले में पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रवि नेगी ने दिल्ली के मधु विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रवि नेगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और महुआ मोइत्रा ने भी गृह मंत्री पर विवादित टिप्पणी की। उनका कहना है कि यह सब सुनियोजित तरीके से किया गया और विपक्ष केवल राजनीति के लिए इस तरह की ओछी बयानबाजी कर रहा है।
विधायक रवि नेगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल देश के नेता हैं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी माताजी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना हर भारतीय का अपमान है। इसीलिए मैंने आज थाने में जाकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।”
भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्ष लगातार जनता को गुमराह करने और नकारात्मक राजनीति करने में लगा हुआ है। पार्टी ने मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की हिम्मत न कर सके।



