Saharanpur Fire: सहारनपुर ट्रेड फेयर में भीषण आग, 30 से अधिक दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार सुबह एक भीषण अग्निकांड ने दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर को तबाह कर दिया। यह मेला पिछले एक महीने से लगातार चल रहा था और स्थानीय लोगों के लिए यह एक प्रमुख आकर्षण बन चुका था। हजारों की संख्या में लोग रोज़ इस मेले में खरीदारी और मनोरंजन के लिए पहुंचते थे। लेकिन शनिवार, 7 जून की सुबह एक अप्रत्याशित हादसे ने इस रंगीन मेले को राख के ढेर में तब्दील कर दिया।
सुबह करीब सात बजे का समय था। अधिकांश दुकानदार या तो अपने टेंट में सो रहे थे या बकरीद की नमाज अदा करने के लिए बाहर गए हुए थे। तभी अचानक मेला परिसर में धुएं का गुबार उठने लगा। लोगों को कुछ समझ आता, इससे पहले ही आग की लपटों ने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ संभालने तक का मौका नहीं मिला। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि मेले के अंदर उस समय कोई भीड़ नहीं थी, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
इस हादसे में मेले की करीब 30 से अधिक दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। अधिकतर दुकानें प्लास्टिक और कपड़े के पंडालों से बनी थीं और उनमें प्लास्टिक का सामान भी रखा गया था, जिससे आग ने और भीषण रूप ले लिया। शुरुआती आकलन के अनुसार इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। कई दुकानदारों का महीनों का निवेश पल भर में राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का अभियान कई घंटों तक चला। फायर स्टेशन ऑफिसर प्रताप सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि दुकानों में मौजूद प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग को भड़काने में बड़ा योगदान दिया।
यह घटना न केवल दुकानदारों के लिए एक बड़ा आर्थिक झटका है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक चेतावनी है कि ऐसे आयोजनों में अग्नि सुरक्षा के मानकों को और सख्ती से लागू करना चाहिए। मेला आयोजकों और स्थानीय प्रशासन से अब जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके।