Thursday, December 11, 2025
spot_img
Homeदेश दुनियाSatish Shah Death: मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी...

Satish Shah Death: मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से जंग हारकर 74 साल की उम्र में छोड़ा दुनिया

Satish Shah Death: मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से जंग हारकर 74 साल की उम्र में छोड़ा दुनिया

बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, सतीश लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने मीडिया से की है। उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को होगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है।

सतीश शाह 74 साल के थे और उन्हें टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के रोल से घर-घर में लोकप्रियता मिली। इस शो में उनके कॉमिक टाइमिंग और नाटकीय अंदाज ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इंस्टाग्राम पर आज भी इस शो के क्लिप्स वायरल होते हैं।

सतीश का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई के बाद फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से प्रशिक्षण लिया। 1972 में उनकी शादी डिजाइनर मधु शाह से हुई थी। कोरोना काल में उन्होंने कोविड का सामना भी किया था।

सतीश ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’, ‘रा वन’, ‘हमशकल्स’, ‘फना’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘गुलाम ए मुस्तफा’ जैसी बड़ी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए।

टेलीविजन इंडस्ट्री में उनका योगदान खास रहा। 1984 में आए सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ में उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाए। इसके बाद 1995 में शो ‘फिल्मी चक्कर’ में प्रकाश का रोल निभाया। 1995 में आए शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उन्होंने रत्ना पाठक शाह संग काम किया। उनकी जोड़ी और इंद्रवदन-माया साराभाई की नोकझोंक दर्शकों को बेहद पसंद आई।

सतीश शाह को इंडस्ट्री में कॉमेडी किंग के रूप में याद किया जाएगा। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments